बरेली: गेहूं खरीद में फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी पर FIR

बरेली, अमृत विचार: नवाबगंज के कचनारी गौंटिया गेहूं क्रय केंद्र पर मंगलवार को डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय ने छापा मारा। इस दौरान केंद्र प्रभारी अर्जुन आर्य गायब मिले। केंद्र पर गंदगी थी और किसानों के बैठने का इंतजाम भी नहीं था।
प्रभारी ने ऑनलाइन फर्जी खरीद भी दिखा रखी थी। डिप्टी आरएमओ के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (एमओ) कृष्णदास ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ थाना नवाबगंज में एफआईआर दर्ज कराई है।
पिछले सप्ताह समीक्षा के दौरान डीएम रवींद्र कुमार ने केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। डिप्टी आरएमओ के मुताबिक टीम के साथ उन्होंने जब केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो केंद्र प्रभारी गैरहाजिर थे और वहां किसानों के बैठने का इंतजाम तक नहीं था।
पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। केंद्र प्रभारी ने पांच क्विंटल गेहूं की फर्जी खरीद कर ऑनलाइन फीडिंग भी कर दी, जबकि मौके पर गेहूं नहीं मिला। केंद्र के बाहर शेड में गोबर के उपले मिले और कहीं भी साफ-सफाई नहीं दिखी।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस का बड़ा कदम, एक आतंकी समेत 31 बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट