बांदा: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला

बांदा: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला

बांदा,अमृत विचार। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि इस सरकार में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो महंगाई से त्राहिमाम न कर रहा हो। अलीगंज स्थित आवास पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष सिद्दीकी ने कहा कि समूचे पूरे प्रदेश में रबी की बुआई चरम पर है, लेकिन डीएपी व यूरिया के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ता है।

 इसके बाद भी किसानों को खाद मुहैया नहीं हो पा रही। डीएपी में 50 के स्थान पर 45 किलो की बोरी किसानों को दी जा रही है। कच्चे तेल की कीमत न के बराबर है, लेकिन यहां टैक्स पर टैक्स लग रहे हैं। उन्होंन सवाल किया कि केंद्र सरकार ने जब हर चीज को जीएसटी में शामिल कर लिया है तो पेट्रोलियम पदार्थ इससे क्यों अछूते हैं?

युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार परीक्षाएं आयोजित कराती है, लेकिन बार-बार पेपर लीक हो जाते हैं। सेना की भर्ती भी बंद कर दी गई है। सरकार अब रक्षा क्षेत्र में भी दीवार खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तुगलगी फैसलों का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में लोक सभा की सारी सीटें भाजपा की झोली में डाली दीं और अधिकांश विधायक भी दिए, लेकिन इसके बाद भी यहां के कृषि विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेज की स्थिति नहीं सुधरी।

आधे-अधूरे रिंग रोड की वजह से समूचे शहर में जाम की स्थिति है। 10 साल में भी औगासी और मर्का पुलों का निर्माण पूरा नहीं हो सका। नाव हादसे में 15 लोगों की मौत की जवाबदेही आखिर किसकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों के विरोध में 700 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद बैकफुट पर आई भाजपा सरकार ने यह काला कानून वापस ले लिया। जिले की खराब सड़कों, अधूरे तटबंध के कार्य सहित अन्य कार्यों पर उन्होंने अफसोस जताया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत ठीक नहीं है। मतदाता सूची में फर्जी नाम बढ़ाए गए हैं। निकाय चुनाव कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी। मध्य प्रदेश की तरह यहां भी वार्ड सदस्यों से पालिकाध्यक्ष का चुनाव करा सकते हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे ‘लालू, पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, मुमताज अली, संजय गुप्ता, धर्मेश सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सीमा खान, गजेंद्र सिंह पटेल, राजबहादुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार