बाराबंकी: पुलिस झंडा दिवस पर लगाए गए प्रतीक चिन्ह, पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

बाराबंकी: पुलिस झंडा दिवस पर लगाए गए प्रतीक चिन्ह,  पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

अमृत विचार, बाराबंकी। पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस झंडा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह लगाए गए। ध्वजारोहण कर उनके शौर्य को नमन किया गया।सभी थानों चौकियों व पुलिस कार्यालयों पर पर भी "पुलिस झंडा दिवस'मनाया गया।

Untitled(3)

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पुलिसकर्मियों के शौर्य प्रदर्शन एव उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरुप 23 नवम्बर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस व पी.ए.सी को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था। जिस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को “पुलिस झण्डा दिवस” के रुप में मनाया जाता है।

रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस लाइन में उपस्थित समस्त अधिकारीव कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिह्न लगाकर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी नगर व सदर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारीऔर कर्मचारीगण मौजूद रहें। 

इसी अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, रामनगर व फतेहपुर द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना, चौकी परिसरों पर पुलिस ध्वज फहरा कर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया।

ताजा समाचार

कैमरून में जिहादी आतंकवादियों के हमले में 12 सैनिकों की मौत, 10 अन्य घायल
शाहजहांपुर: पारिवारिक कलह से परेशान पिता ने 4 बच्चों की निर्मम हत्या कर लगाई फांसी, इलाके में सनसनी
समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार
Ramadan: अलविदा पर पुराने लखनऊ में सुबह से बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानिए कहां से आएंगे-जाएंगे वाहन
राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर सपा: अखिलेश यादव, कहा- किसी भी समाज का अपमान नहीं कर सकती समाजवादी पार्टी
UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में बिजली गुल, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित