सोनभद्र में 35 लाख की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सोनभद्र में 35 लाख की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में क्राइम ब्रांच व म्योरपुर थाना पुलिस ने रविवार को ट्रक में लदी 547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये है जो पंजाब से बिहार लेकर जाई जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि तस्कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक गुरूलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पंजाब से बिहार ले जा रहा था जहां शराब बंदी के कारण अच्छी कीमत पर इसे बेचते हैं। इससे पूर्व भी वह अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को बिहार ले जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली टीम को 25,000 रुपये नकद का पुरस्कार भी दिया।