हरदोई : पुलिस की गिरफ्त में आया सट्टे का सरगना, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
जिले के कई ठिकानों पर बेखौफ होकर चलाया जा रहा था सट्टे का कारोबार

अमृत विचार, हरदोई। शहर के कई ठिकानों पर बेखौफ हो कर सट्टे का कारोबार चल रहा था। सट्टे का सरगना का काकस इतना ज़बरदस्त था कि उसकी तलाश के लिए पुलिस को तमाम तरीके निकालने पड़े,तब कही कानून के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच सके।
क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारते हुए सट्टे के सरगना और उसके दो सिपहसालारों को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि सट्टा कारोबारी के ठिकाने तक पहुंच चुकी पुलिस की छानबीन आगे भी जारी रहेगी।
बताया गया है कि कोतवाली शहर इलाके में काफी दिनों से सट्टे का काला कारोबार बेखौफ फल-फूल रहा था।
इतना ही नहीं पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर सट्टे का सिक्का और उसके सरगना की सुर्खियां छाई रही। पुलिस को सट्टा कारोबारी की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस की टीमें बराबर उसकी तलाश में जुटी रहीं,जाल बिछाया गया, लेकिन पुलिस के हाथ उस तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने सारा मामला बे-नकाब करने के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के रेलवे गंज में छापा मारते हुए सट्टे के सरगना कौशल गुप्ता उर्फ मामा और उसके दो सिपहसालारों के साथ दबोच लिया।
क्राइम ब्रांच की इस छापामारी से हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर सट्टे का काला कारोबार सुर्खियों में छाया रहा था। उसी बीच पुलिस ने चार सटोरियों को भी गिरफ्तार किया था। उसके बाद मटका किंग के नाम से मशहूर सट्टे का सरगना कौशल गुप्ता उर्फ मामा के ठिकाने पर पहुंच चुकी खाकी और भी कुछ खुलासे कर सकती। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ठिकाने पर पहुंच चुकी है जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।