वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, काशी तमिल संगमम का थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन
8.jpg)
वाराणसी। काशी तमिल संगमम का उद्धघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर बीएचयू हैलीपेड पर उतर चुका है। वहां से वो कार द्वारा एंफीथिएटर मैदान के लिए रवाना हुए। थोड़ी देर में काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। पूरा एंफीथिएटर मैदान मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान है। प्रधानमंत्री मोदी के काशी पहुंचते ही सूबे के सीएम योगी ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर यह कार्यक्रम हो रहा है। यह कार्यक्रम वाराणसी में बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड में हो रहा है। यहां तमिलनाडु की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए 75 स्टॉल लगाए गए हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था वाराणसी में होने वाले काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।