उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ ये लड़की कौन? देखें तस्वीरें
'आईसीबीएम का परीक्षण अमेरिकी खतरे को रोकने की क्षमता साबित करता है'

किम ने अपनी पत्नी री सोल जू और "प्यारी बेटी" के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासांग-17 का परीक्षण देखा।
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेटी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आई। किम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ थी। नॉर्थ कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि किम ने अपनी पत्नी री सोल जू और "प्यारी बेटी" के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासांग-17 का परीक्षण देखा।
North Korean state media pictures of Kim Jong Un attending Friday's launch of the Hwasong-17 ICBM: pic.twitter.com/A6DMsifz8h
— William Gallo (@GalloVOA) November 18, 2022
मुख्य रोडोंग सिनमुन अखबार ने तस्वीरें प्रकाशित कीं जिनमें किम अपनी बेटी के साथ मिसाइल का परीक्षण देखते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में किम की बेटी सफेद रंग की जैकेट और लाल जूते पहने हुए दिखती है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने पहली बार किम की बेटी का उल्लेख किया है या उसकी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। केसीएनए ने किम की बेटी के नाम और उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
'आईसीबीएम का परीक्षण अमेरिकी खतरे को रोकने की क्षमता साबित करता है'
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण से इस बात की पुष्टि हुई है कि उनके देश के पास बाहरी खतरों से निपटने के लिए एक और 'विश्वसनीय तथा अधिकतम क्षमता' वाला अस्त्र है। सरकारी मीडिया ने शनिवार को कहा कि किम ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी कि उनके उकसावे वाले कदमों का परिणाम उनके ‘‘खुद के विनाश के रूप’’ में निकलेगा। इसने कहा कि किम ने ह्वासांग-17 मिसाइल का परीक्षण देखा और कहा कि इसके परीक्षण से उनके देश के पास बाहरी खतरों से निपटने के लिए एक और ‘‘विश्वसनीय तथा अधिकतम क्षमता’’ वाला अस्त्र होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को पड़ोसी देशों ने कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित की गई आईसीबीएम को देखा जिसने अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में पहुंचने की अपनी संभावित क्षमता का प्रदर्शन किया।