चित्रकूट : एक दिसंबर से प्रयागराज नहीं जाएगी कानपुर इंटरसिटी

अमृत विचार, चित्रकूट। संभावित कोहरे को देखते हुए चित्रकूट-कानपुर एक्सप्रेस (इंटरसिटी) तीन महीने तक इलाहाबाद नहीं जाएगी। इसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शाम को कर्वी से एक ट्रेन चलाई जा रही है।
चित्रकूटधाम कर्वी के रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए कानपुर प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस आने वाले समय में होने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी।
कानपुर सेंट्रल-चित्रकूटधाम ट्रेन के निरस्तीकरण के कारण संशोधित समय के साथ इन तीन महीनों में एक गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी से शाम चार बजकर दस बजे कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कानपुर रात नौ बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। गौरतलब है कि इंटरसिटी कानपुर से चलकर कर्वी होते हुए प्रयागराज तक जाती थी पर अब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चलाई जा रही ट्रेन कर्वी तक ही आएगी। यहीं से ट्रेन कानपुर को रवाना हो जाएगी।