इटावा : भेदभाव के बिना मिल रहा योजनाओं का लाभ : जयवीर
भाजपा ने बैठक कर बनाई निकाय चुनाव की रणनीति

अमृत विचार, इटावा। केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मजबूत सरकार बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक सरकारी लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यह बात प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कही। भाजपा कार्यालय पर बैठक में उन्होने कहा कि प्रदेश के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थानों का भी जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं।
इटावा नगरपालिका प्रभारी एवं पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के कार्याे की जानकारी दी। जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अगर केंद्र एवं प्रदेश के कार्यों को पहुंचाने में सफल होता है तो हमारी जीत सुनिश्चित है।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि भाजपा ने निकाय चुनाव के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर अपनी बूथ समितियों का गठन कर लिया है। संचालन निकाय चुनाव जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, शिवप्रताप राजपूत, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, निकाय चुनाव जिला सह-संयोजक हरनाथ सिंह, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, शिव किशोर धनगर, रोहित शाक्य आदि मौजूद रहे।