हरदोई : गालीबाज बीईओ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

अमृत विचार, शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक आईटी एक्टिविस्ट के खिलाफ गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने के मामले में जांच अधिकारी ने चार्ज शीट दाखिल की है। चार्ज शीट दाखिल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को जमानत के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।
शाहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा ने तकरीबन तीन माह पूर्व हरदोई के आईटी एक्टिविस्ट एवं एडवोकेट विमलेश शर्मा को फोन पर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जानमाल की धमकी दी थी। इस सिलसिले में विमलेश शर्मा ने हरदोई कोतवाली में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा के खिलाफ गाली गलौज करने एवं जानमाल की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था।
उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शाहाबाद कोतवाली में विमलेश शर्मा के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने का काफी प्रयास किया परंतु पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। हरदोई पुलिस ने पिहानी चुंगी के चौकी इंचार्ज कप्तान सिंह यादव को इस प्रकरण की जांच सौंपी।
जांच के दौरान जांच अधिकारी कप्तान सिंह यादव ने सभी गवाहों, तथ्यों के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा के खिलाफ सीओ सिटी विनोद द्विवेदी के यहां चार्ज शीट दाखिल की है। अब गाली गलौज करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी को हर हाल में जमानत करानी पड़ेगी।