इटावा : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, हत्या की आशंका

अमृत विचार, इटावा/ सैफई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला हिम्मत में कमरे में वृद्ध का शव बैड पर पड़ा मिला। मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ग्राम निवासी सुरेश चंद्र 67 वर्ष पीसीएफ में लिपिक पद से सेवानिवृत होने के बाद अपने परिवार के साथ कई वर्षों से लखनऊ में रहने लगे थे । 16 नवंबर को वे अपने गांव आए हुए थे। गुरुवार शाम खाना खाने के बाद कमरे में बैड पर सोने चले गए।
शुक्रवार सुबह 6:30 बजे परिवारीजन उमेश और सत्यवीर ने चालक समर बहादुर से कहा कि अब तक बाबूजी नहीं जगे उन्हें जगाकर चाय दे दो। चालक जब वह अंदर गया तो देखा कि वह मृत अवस्था में बैड पर पड़े थे। उनकी अचानक हुई मौत से घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर डॉग सपोर्ट टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
मृतक के पुत्र शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि वे परिवारी जनों के साथ लखनऊ में बिजनेस कर अपना परिवार चलाते हैं। 16 नवंबर को हमारे पिता चालक के साथ घर पर आए हुए थे। आज सुबह जब हमें जानकारी मिली तब हमें यहां पर पहुंचे।
उनके पिता तीन सोने की अंगूठी, एक हीरा की अंगूठी तथा एक जंजीर पहने थे। उनके पास एक भी चीज नहीं पाई गई। उन्होंने अपने पिता की हत्या का भी संदेह जताया।