नैनीताल: पालिका बोर्ड बैठक में समितियों के अध्यक्षों का चयन

नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका सभागार में गुरुवार को पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल और पूजा टम्टा का स्वागत किया गया। साथ ही समितियों के अध्यक्षों का चयन किया गया।
गुरुवार को पालिका सभागार में सभासदों की वार्डों की समस्याओं तथा समितियों के अध्यक्षों के चयन के लिए विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। 7 समितियों के अध्यक्षों का चयन किया गया। इसमें पुस्तकालय कमेटी का अध्यक्ष सुरेश चंद्रा, निर्माण मनोज जगाती, शिक्षा सपना बिष्ट, फड़ राजू टांक व स्वास्थ्य का अध्यक्ष गजाला कमाल को निर्विरोध चुना गया।
वहीं वित्त पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने स्वयं अपने पास रखा। कर निर्धारण के अध्यक्ष के लिए सभासद मोहन नेगी व सभासद सागर आर्य ने दावेदारी की जिस पर मौजूद 14 सभासदों द्वारा वोटिंग की गई। इसमें मोहन नेगी को 10 मत हासिल हुए तथा सागर आर्य को मात्र चार ही वोट मिले जिसके चलते कर निर्धारण का अध्यक्ष मोहन नेगी को चुना गया।
इस दौरान सभासद सागर आर्य, राजू टांक, मोहन नेगी, पुष्कर बोरा, गजाला कमाल, सपना बिष्ट, रेखा आर्य, निर्मला चंद्रा, प्रेमा अधिकारी, सुरेश चंद्रा, मनोज जगाती, भगवत रावत, दया सुयाल, कैलाश रौतेला, नामित सभासद तारा राणा राहुल पुजारी, शिवराज नेगी, हरीश मेलकानी, जफर अली आदि मौजूद रहे।