लखनऊ: छात्रसंघ बहाली को लेकर लविवि के छात्रों ने खोला मोर्चा, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ: छात्रसंघ बहाली को लेकर लविवि के छात्रों ने खोला मोर्चा, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर से संघर्ष करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के सभी छात्रसंघ एनएसयूआई, आइसा, समाजवादी छात्रसभा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक साथ आकर छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं आज गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की कराने की मांग की है। वहीं छात्रों द्वारा ज्ञापन लेने के बाद कुलपति ने इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद छात्रों ने कहा कि यदि हमारी बातों को दरकिनार किया जाता है तो छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर पूरे कैंपस में बड़ा आंदोलन करेंगें।

बता दें कि साल 2007 में उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार बनी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने सत्ता में आते ही प्रदेशभर के सभी राज्य विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी। मायावती ने उस दौरान कहा था कि छात्रसंघ की वजह से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अराजकता फैलती है। जिसके बाद से यूपी में छात्रसंघ चुनाव नही हो रहे हैं। वहीं साल 2012 में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की गई। लेकिन वह घोषणा जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाई।