इटावा: ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने सफारी पार्क पहुंचे वन सेवा अधिकारी
.jpg)
इटावा, अमृत विचार। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दूसरे प्रांतों से आए भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के दल ने इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया । उन्होंने इटावा सफारी को खूब सराहा। दल के सदस्यों ने चंबल क्षेत्र का भी भ्रमण किया।
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में आए इस दल ने इटावा सफारी पार्क में जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों को भी देखा। सफारी पार्क के भव्य निर्माण की प्रशंसा की। सफारी पार्क के भ्रमण के दौरान उन्होनें सफारी पार्क में शेर, चीतल, काला हिरण, सांभर आदि को स्वच्छंद वितरण करते हुए देखा। बब्बर शेरों के साफ्ट रिलीज क्षेत्र को ईको टूरिज्म डे के अवसर पर एक से बढ़ाकर पांच हेक्टेयर किया गया है। सफारी का भ्रमण करने के बाद अपरान्ह में राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी में सहसों घाट पर मगर घड़ियाल व डॉल्फिन को भी नजदीक से देखा । सफारी के डायरेक्टर एसएन मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने उन्हे सफारी के बारे में जानकारी दी। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला, डीएफओ चंबल दिवाकर श्रीवास्तव, एसडीओ संजय सिंह ने वन क्षेत्र का भ्रमण कराया।
इस दल में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व कर्नाटक से आये सिंधु विजयन एन, चेष्टा सिंह, नरेश प्रसाद, विनोद कुमार सिन्हा, श्रीराम जे. बसु कौशल, दीपा के.एस, राज किशोर सिंह, विजय रंजन सिंह, सोनल वृशनी,अजित पाटिल, आलोक दास, प्रदीप वासुदेवा, एचएस मोहंता, अमित कुमार मिश्रा, रजत मिश्रा, कुशाग्र पाठक, सुरेश पंत, विनोद कुमार सिंहद्वितीय, मिरदुल कुमार, मानिक लाल सरकार। शामिल रहे। दल के नोडल अधिकारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विष्णु सिंह रहे।