मुरादाबाद : हर पार्षद के वार्ड में दो लाख रुपये से होगी सड़क व नाली की मरम्मत

महापौर ने नगर निगम निधि से तीन करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की, एजेंडा न मिलने पर पार्षदों ने एक स्वर से जताया विरोध

मुरादाबाद : हर पार्षद के वार्ड में दो लाख रुपये से होगी सड़क व नाली की मरम्मत

मुरादाबाद। नगर निगम में भाजपा के बहुमत वाली वर्तमान बोर्ड की आखिरी बैठक में सदस्यों की हर वार्ड में दो-दो लाख रुपए से सड़क और नाली निर्माण के कार्य कराने की मांग पर महापौर ने नगर निगम निधि से तीन करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा सदन में की। वहीं एजेंडा न मिलने पर सभी दलों ने निगम के कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस पार्षद अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निगम अधिनियम का उल्लंघन कर पहली बार बोर्ड बैठक का एजेंडा नहीं दिया गया, सीधे सदन में आने पर दिया गया।  इस पर महापौर ने अधिकारियों के पाले में डाल दिया। 

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने जैसे ही कहा कि 10 नवंबर की प्रस्तावित बैठक के समय एजेंडा दिया गया था इसका विरोध उन्होंने किया। उनकी बात का समर्थन भाजपा, कांग्रेस, सपा सभी के पार्षदों ने किया। 
महापौर ने हस्तक्षेप कर कहा यह कार्यालय की गलतियां हो सकती हैं लेकिन हम सभी एजेंडा को किनारे कर जनता के बीच उपलब्धि लेकर जाएं।  कपूर कंपनी पर पुल की व्यवस्था लाइनपार के मोहल्ले वालों के लिए स्वीकृत कराने की मांग की। 

प्रीतम नगर में पानी भरने की समस्या दूर करने पर नगर आयुक्त की सराहना की। नवीन नगर के पार्षद अजय दिवाकर ने कहा कि उनके वार्ड में 40 साल से नाला बंद था, नहीं बना था। वाल्मीकि परिवार के लोगों ने इसे बनने में कोई विरोध नहीं किया। यह बड़ी उपलब्धि है। नवीन नगर के पार्षद लायन कंपनी को अपने वार्ड में भी कूड़ा उठाने और सफाई का काम देने के लिए कहा। पार्षद हीरा भारती ने दीपावली पर्व पर अपने वार्ड में पथ प्रकाश की खराब व्यवस्था पर अफसोस जताया।

बैठक में नगर निगम बोर्ड की उपाध्यक्ष रूचि चौधरी, शीरीगुल, अरशद के अलावा अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव बेलवाल, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, जोनल सैनेटरी अधिकारी महेश चंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : नशे के कारोबारियों का तिलिस्म टूटने का नहीं ले रहा नाम, अफसर भी अनजान