शाहजहांपुर: नाला नगर निगम सीमा में नहीं, रेलवे ने भी पल्ला झाड़ा

बजबजाती गंदगी से परेशान वार्ड वालों को अपने हाल पर छोड़ा

शाहजहांपुर: नाला नगर निगम सीमा में नहीं, रेलवे ने भी पल्ला झाड़ा

 रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। वार्ड एक स्थित चर्च कॉलोनी के सामने से बह रहा कच्चा नाला नगर निगम की सीमा में नहीं है। इस बाबत नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षक को पत्र लिखकर न सिर्फ वस्तुस्थिति स्पष्ट की है, बल्कि गंदे नाले की सफाई कराने की भी अपेक्षा की है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

बहरहाल, यह नाला नगर निगम की सीमा में नहीं है और रेलवे ने भी यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि न तो इसमें उनकी कॉलोनी का पानी जा रहा है और न ही रेलवे का कोई काम नाले की तरफ चल रहा है। ऐसे में वार्ड के लोग अपने हाल पर छोड़ दिए गए हैं। 
बता दें कि 10 नवंबर को शाहजहांपुर में अमृत विचार अखबार का सही चुनाव बड़ा बदलाव कार्यक्रम हुआ था।

अमृत विचार की टीम ने रोजा के पंचायत घर में लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं थीं। उसी दौरान वार्ड एक में स्थित चर्च के सामने बजबजाते नाले की समस्या लोगों ने बताई थी। टीम मौके पर पहुंची तो कच्चा नाला चोक मिला, जिसमें पानी भरा है और काई जमा है। मच्छर पनप रहे हैं और कीचड़ बजबजाता नजर आया।

पास ही झाड़-झंखाड़ और कूड़े का ढेर मिले। इससे मच्छर पनपते हैं। डेंगू और मलेरिया के प्रकोप बाद भी लोग नाले में मच्छर पनपने से लोग संक्रामक रोगों की आशंका से भयभीत हैं। यह खबर नाले और गंदगी की फोटो के साथ 11 नवंबर को प्रकाशित हुई, जिस पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षक कृष्णकांत को पत्र लिखकर बताया।

 अमृत विचार समाचार पत्र में प्रकाशित छायाचित्र में चर्च कॉलोनी के सामने नाला और गंदगी इत्यादि उनके क्षेत्र नगर निगम की सीमा में नहीं है। यह क्षेत्र रेलवे के अधीन है। इस नाले की सफाई का कार्य रेलवे द्वारा कराया जाता है। उन्होंने उनसे नाले की सफाई की अपेक्षा कराकर अवगत कराने की भी अपेक्षा की।

रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षक बोले, उनके टेंडर में नहीं है नाला: रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षक कृष्णकांत का कहना है कि चर्च कॉलोनी के सामने का नाला रेलवे की सीमा में है, लेकिन उसमें वार्ड एक के निवासियों का पानी बहता है। रेलवे की कॉलोनी का रास्ता भी चर्च की ओर बंद किया जा चुका है।

इतना ही नहीं नाले की तरफ रेलवे का कोई काम नहीं चल रहा है। वार्ड एक के घरों से गंदा पानी बहने के कारण यह नाला बन गया है। चूंकि रेलवे का उधर कोई वास्ता नहीं है, इसलिए इस बार इस नाले की सफाई का टेंडर नहीं किया गया था, जिसके कारण वह सफाई नहीं करते।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: लिफाफा बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार