लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा, बोले- उपचुनाव में हासिल करेंगे बड़ी जीत

लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा, बोले- उपचुनाव में हासिल करेंगे बड़ी जीत

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि पार्टी तीनों सीट पर चुनाव जीतेगी। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा खतौली, रामपुर और मैनपुरी में बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा है ही नहीं। सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है और चुनाव में जनता वोट देते समय इस बात को याद रखती है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा इससे पहले भी हाल ही में हमने विरोधियों को परास्त कर उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। 

बताते चलें कि यूपी में रामपुर, खतौली और मैनपुरी में उपचुनाव होने हैं। इनको लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। पार्टी के कई बड़े नेता अब संबधित क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुँचने लगे हैं।