बरेली: तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पोल से टकराई, एक की मौत, तीन घायल
देर रात काशीपुर से वापस आते समय यह हादसा हुआ। घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती। बहेड़ी के पास एक्सीडेंट में मृतक विजय के परिजन ने घटना की जानकारी दी।
बरेली, अमृत विचार। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में बीती देर रात तेज रफ्तार कार के पोल से टकराने से उसमें सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: दबंगों ने महिला को बुरी नियत से दबोचा, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के भोलापुर लमखेड़ा गांव के रहने वाले 48 वर्षीय विजय कुमार के बेटे दिव्यांशु की काशीपुर में एक कंपनी में जॉब लग गई थी। जो रविवार को गांव के ही अनुज शर्मा, पवन शर्मा और शाही निवासी अपने रिश्तेदार विजय गंगवार के साथ कार से बेटे को छोड़ने गए थे। जहां से लौटते वक्त बीती रात बहेड़ी क्षेत्र में कार चला रहे विजय कुमार को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: बाल दिवस पर नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ मां, शिक्षक और अभिभावक बनीं कमिश्नर संयुक्ता समद्दार