हरदोई : लखनऊ के युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस 

 हरदोई : लखनऊ के युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस 

अमृत विचार, हरदोई ।  किराए के मकान में रह रहे लखनऊ के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहें हैं। पुलिस ने उसके पास से बरामद हुई पर्ची से सुराग़ लगाने की कोशिश कर रही है।

बताया गया है कि लखनऊ के यासीनगंज निवासी निज़ामुद्दीन सण्डीला में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। रविवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। युवक को आनन-फानन में एम्बुलेंस से यहां मेडिकल कालेज में लावारिस हालत में भर्ती कराया गया।

जहां पर उसकी मौत हो गई। इस बीच छानबीन कर रही पुलिस ने उसके पास से एक पर्ची बरामद की,उस पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर बात की गई तो युवक का नाम और ठिकाने का पता चला है। युवक के घर वालों के साथ-साथ कुछ और लोग उसकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है।