मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद डेंगू को लेकर अलग-अलग विभाग अलर्ट, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्कूलों को लेकर दिए अहम निर्देश

अमृत विचार लखनऊ। यूपी में डेंगू का खतरा बरकरार है, ऐसे में एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक बुलाई तो अलग-अलग विभाग के मंत्री और अधिकारी भी अलर्ट हो गये हैं। इसी क्रम में राजधानी सहित प्रदेश भर के सरकारी व निजी विद्यालयों को लेकर भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। वहीं सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश भी जारी किया है। निदेशक (माध्यमिक) डॉ महेन्द्र देव ने प्रदेश में डेंगू एवं चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप से बचाव के उपाय किये जाने के सम्बन्ध में सभी मण्डलों के मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा समस्त जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों दिशा-निर्देश जारी किये है।
स्कूलों में जागरुकता जरूरी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि मौजूदा समय में डेंगू और चिकन गुनिया को देखते हुए स्कूलो में जागरुकता अभियान चलाया जाना जरूरी है, इसलिए विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों में जागरुकता फैलाने के भी आदेश दिए गये हैं। उन्होंने बताया विद्यालय के आस-पास गंदगी न रहे इसके लिए नगर-निगम और नगर महापालिका से भी संपर्क करने का निर्देश है। लोगों में भी जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी विद्यालयों की तय की गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता रैली विशेष तौर पर निकालने का आदेश है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
- छात्र छात्राओं को पूरी बॉह की शर्ट एवं फुल पैन्ट पहन कर जाना होगा।
- प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों व डेंगू के बारे में बताना जरूरी
- गांव में जन-जागरूकता रैलियां भी निकाली जायेंगी
ये कार्य भी करने होंगे जरूरी
- परिसर में खुली हुयी पानी की टंकियों की नियमित सफाई करानी होगी
- पास-पड़ोस में कहीं भी जल भराव न होने पाये।
- विद्यालय परिसर में स्थित हैण्डपम्प एवं मल्टीपल हैण्डवाश के पास सफाई जरूरी
- विद्यालय के पास झाड़ियों का कटान कराना जरूरी
- डेंगू व चिकनगुनिया जैसे रांचारी रोगों से बचाव के उपाया भी बताना होगा।
- किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराना होगा।