रुद्रपुर: बुजुर्गों को निशाना बनाकर ठगी करने वाले जीजा-साले गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुजुर्गों को निशाना बनाकर उन्हें अपनी बातों में लेकर सम्मोहित करने वाले बरेली निवासी जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 7 नवंबर को हल्द्वानी हिम्मतपुर तल्ला भगवानपुर निवासी हेमा पंत पेंशन जीवित प्रमाण पत्र जमा करने ट्रेजरी कार्यालय गई थीं। शाम को वापस हल्द्वानी जाते समय स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें अपनी बातों में लेकर सोने के जेवरात लूट लिए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल युवक की पहचान कर ली।
रविवार सुबह पुलिस दिनेशपुर रोड पर छत्तरपुर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी स्कूटी सवार दो लोग पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम बिलारी मलकुवा, थाना बिलारी, मुरादाबाद और हाल रामनगर निवासी धर्मेंद्र सिंह व ग्राम जौहरपुर सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश और हाल गायत्री विहार पीरूमदारा बसई रामनगर निवासी विनोद कुमार शर्मा बताया। बताया कि रिश्ते में दोनों जीजा-साले हैं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाकर ठगी करते हैं।
वहीं उन्होंने मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट के पास से वृद्धा से सोने के जेवरात लूटने के साथ ही ट्रांजिट कैंप आवास विकास निवासी कृपाल सिंह से चार माह पहले सोने की अंगूठी और चेन लूटने की बात भी कबूल की। बाद में पुलिस ने उनसे घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ ही लूटे गए सोने की चेन, अंगूठी और मंगलसूत्र बरामद किया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।