MJPRU: विभाग ने 74 छात्रों की मेरिट सूची की जारी,एमएससी गणित की 15 को होगी काउंसिलिंग

MJPRU: विभाग ने 74 छात्रों की मेरिट सूची की जारी,एमएससी गणित की 15 को होगी काउंसिलिंग

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित एमएससी गणित की 74 छात्रों की मेरिट सूची जारी की है। मेरिट में शामिल छात्रों को 15 नवंबर को विभाग में काउंसिलिंग में शामिल होना होगा। परिसर में गणित की 45 सीटें हैं और ईडब्ल्यूएस की पांच सीटें मिलाकर 50 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: खाताधारकों को झटका!, आधार से भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा IPPB

विभागाध्यक्ष के अनुसार ओपन की 23, ओबीसी की 12, एससी की 9, एसटी की 1 और ईडब्ल्यूएस की 5 सीटों पर प्रवेश होंगे। अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक और आरक्षण संबंधी मूल दस्तावेज और छायाप्रति लानी होगी। आरक्षण का लाभ प्रदेश के बाहर रहने वाले ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस छात्रों को नहीं दिया जाएगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की मार्कशीट न मिलने पर इंटरनेट की परीक्षा नियंत्रक के द्वारा सत्यापित कॉपी काउंसिलिंग में मान्य होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुविधा सुनकर बोलीं कमिश्नर...बाकी इलाज की भी शुरू कराएं ओपीडी