बरेली: खाताधारकों को झटका!, आधार से भुगतान करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा IPPB
इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक की ओर से 1 दिसंबर से उपभोक्तओं पर लागू किए जाएंगे अतिरिक्त शुल्क

बरेली, अमृत विचार। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के लिए आधार कार्ड से भुगतान पर शुल्क में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। पोस्ट आफिस की बैंकिंग शाखा इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक की ओर से आधार इनेबल्ड पेंमेंट सिस्टम से भुगतान के लिए लगने वाले शुल्क में बढ़ोत्तरी के लिए आफिशियल बेवसाइट पर सर्कुलर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दिसंबर तक ले सकेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद, कवायद हुई तेज
सर्कुलर के अनुसार आपको बता दें कि पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पोस्ट ऑफिस उपभोक्ताओं को एक से अधिक बार इसका इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त शुल्क देना अनिवार्य होगा।
इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अभी इस संबंध में आधिकारिक पत्र नहीं आया है। लेकिन विभाग के अनुसार एक दिसंबर से ये शुल्क लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। आधार कार्ड से भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रत्येक बार कैश जमा और निकासी पर 20 रुपये और अतिरिक्त जीएसटी चार्ज के रूप में देना अनिवार्य है।
वहीं, मिनी स्टेटमेंट के लिए उपभोक्ताओं को पांच रुपये अतिरिक्त देना होगा। जिले में इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के लगभग ढाई लाख से अधिक खातधारक है, जिनमें पांच हजार से अधिक लोग आधार के माध्यम से भुगतान को प्राथमिकता देते है।
यह भी पढ़ें- बरेली: चौपुला से किला तक बनेगी सीसी सड़क, सुगम होगा सफर