चित्रकूट: रामनगर संकुल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
1.jpg)
चित्रकूट। राजापुर के तुलसी इंटर कॉलेज में शनिवार को मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा तथा समारोह के अध्यक्ष प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांवों की प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है। रामनगर संकुल ने 216 अंक पाकर प्रथम स्थान तथा हन्ना संकुल 134 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतू व विष्णु को मिली। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी अतुलदत्त तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी, प्रमोद द्विवेदी, ब्रजेश शुक्ला, वागीश शुक्ला, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, श्रीनारायण पांडेय, उमा देवी, कमलेश मिश्रा, राधेश्याम तूफानी, आशुतोष मिश्रा, राकेश सोनकर, ज्ञानचंद्र शुक्ला, दुर्गेश सोनी, दुर्गाशरण मिश्र आदि मौजूद रहे।