चित्रकूट: हिमाचल के खली ने राजस्थान के जल्लाद सिंह को दी मात, दो दिवसीय दंगल का समापन
1.jpg)
चित्रकूट। मऊ तहसील की ग्राम पंचायत बियावल में शनिवार को दो दिवसीय दंगल का समापन हो गया। दो दिन तक पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेंचों से लोगों को रोमांचित कर दिया। दंगल के समापन अवसर पर मऊ मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि विकाश चंद्र द्विवेदी उर्फ पिंटू भैया, जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी व गमल द्विवेदी ने पहलवानों की हौसलाफजाई की।
इस दौरान तीन दर्जन से भी अधिक छोटी-बड़ी कुश्तियां हुईं। इनमें भूरा बनारस बल्लू बांदा की कुश्ती बराबर पर छूटी जल्लाद सिंह राजस्थान और बिल्ला हिमाचल प्रदेश, राहुल दिल्ली व लोकेश आगरा की कुश्तियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया बराबर पर छूटी।
दंगल की सबसे बड़ी रोमांचक कुश्ती ठाकुर जल्लाद सिंह राजस्थान और खली हिमाचल प्रदेश के बीच हुई, जिसमें खली ने जल्लाद सिंह को मात दे दी। आयोजकों ने इनको 11000 रुपये का पुरस्कार दिया। दंगल के साथ मेला का आयोजन किया गया।