गोंडा: पुलिस अधिक्षक ने 49 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, छह उप निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल
2.jpg)
गोंडा। पुलिस महकमे में एसपी ने बड़ा फेरबदल करते हुए शुक्रवार की शाम को छह उप निरीक्षकों की कार्य तैनाती में फेरबदल किया है। इसके साथ ही थानों पर जमे 49 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस फेरबदल में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी प्रभारी रहे नीरज सिंह को देहात कोतवाली क्षेत्र के सालपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
सालपुर के चौकी प्रभारी विनय कुमार पांडे को कर्नलगंज के बालपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोतवाली नगर के पांडे बाजार चौकी प्रभारी रहे नागेश्वरनाथ पटेल को कटरा बाजार के पहाड़पुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। पहाड़ापुर के चौकी इंचार्ज रहे अभिषेक मिश्रा कोतवाली नगर के पांडे बाजार चौकी के प्रभारी होंगे।
इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात मुनीब यादव को थाना कटरा बाजार व दिनेश यादव को क्षेत्राधिकारी पेशी कर्नलगंज में तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थानों पर तैनात 49 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था के दृष्टिगत यह फेरबदल किए गए हैं।