बांदा: पुलिस अधीक्षक ने छह इंस्पेक्टर और दस सब इंस्पेक्टर के कार्य में किया बदलाव

बांदा: पुलिस अधीक्षक ने छह इंस्पेक्टर और दस सब इंस्पेक्टर के कार्य में किया बदलाव

बांदा, अमृत विचार। जनशिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में जनपद पुलिस समेत रैंकिंग में जनपद के सात थानों को प्रथम स्थान मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपराधों पर और तेजी से शिकंजा कसने के लिये छह इंस्पेक्टर और 10 सबइंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है।  प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक राकेश कुमार सरोज को थाना बदौसा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा धर्मेंद्र कुमार को इसी पद पर थाना जसपुरा का दायित्व सौंपा गया है।

इसी तरह प्रभारी निरीक्षक थाना जसपुरा राजेश नारायण को पुलिस लाइन भेजा गया है। अतिरिक्त निरीक्षक (अपराध) थाना बिसंडा बलवान सिंह को इसी पद पर थाना नरैनी में तैनाती दी गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना बिसंडा कृष्ण कुमार पांडेय को अपराध शाखा भेजा गया है। थानाध्यक्ष पैलानी उपनिरीक्षक नंदराम प्रजापति को थानाध्यक्ष चिल्ला, थानाध्यक्ष चिल्ला आनंद कुमार को थानाध्यक्ष बिसंडा का चार्ज सौंपा गया है।

चौकी प्रभारी बेंदाघाट थाना तिंदवारी कुलदीप तिवारी को थानाध्यक्ष पैलानी की जिम्मेदारी मिली है। थाना बबेरू में तैनात उपनिरीक्षक प्रभुनाथ सिंह को चौकी प्रभारी मर्दननाका बनाया गया है, जबकि पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक तपेश कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी सिंहपुर थाना बिसंडा, संत प्रसाद को चौकी प्रभारी बेंदाघाट थाना तिंदवारी का दायित्व मिला है।

पुलिस लाइन से शिवाजी मौर्य को डायल-112 कार्यालय भेजा गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को थाना नरैनी और ब्रह्मदेव गोस्वामी को थाना बदौसा भेजा गया है, जबकि एसओजी से मयंक चंदेल को थाना कोतवाली देहात में तैनाती दी गई है।