रामपुर : 'भाजपा ने हर तबके में विकास और विश्वास पैदा किया'
उप चुनाव के लिए 72 सेक्टरों में प्रमुख नेताओं को बनाया सेक्टर इंचार्ज, समावेशी विकास, सर्व स्पर्शी सशक्तिकरण के सिद्धांत पर कार्य कर रही पार्टी

रामपुर, अमृत विचार। विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के मामले में शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में समावेशी विकास , सर्व स्पर्शी सशक्तिकरण के सिद्धांत के साथ कार्य कर रही है। भाजपा ने समाज के हर तबके में विकास और विश्वास पैदा किया है।
उपचुनाव के मद्देनजर 37 विधानसभा रामपुर के 72 सेक्टरों में प्रमुख नेताओं को चुनाव के लिए सेक्टर इंचार्ज बनाया गया। जोकि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी मजबूती के साथ पार्टी की सफलता के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता , सांसद घनश्याम सिंह लोधी , सभापति सूर्य प्रकाश पाल , जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी , काशीराम दिवाकर , ज्वाला प्रसाद गंगवार , मोहनलाल सैनी , हंसराज पप्पू , जगपाल यादव , मोहन लोधी , महासिंह राजपूत , महेश मौर्या , दीप गोयल , हरीश गंगवार ,अशोक विश्नोई , राजीव मांगलिक , श्रीश गुप्ता , कपिल आर्या , जागेश्वर दयाल दीक्षित , टेकचंद गंगवार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: सैफनी में हाथी पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा