बरेली: ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या

बरेली जनपद में फरीदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद मामले में ट्रैक्टर से कुचलकर किसान किसान की हत्या
बरेली,अमृत विचार। फरीदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद मामले में एक किसान की फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। किसान के बेटे ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि खेत पर कब्ज़ा करने के विरोध में किसान की हत्या की गई है। पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: सिगरेट उधार मांगने पर दबंगों ने महिला को पीटा, इलाज के दौरान मौत
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के रहने वाले किसान ढाकन लाल मौर्य (55 ) का चार बीघा जमीन को लेकर गांव के ही नत्थू लाल से विवाद चल रहा था। मृतक के बेटे राजवीर के मुताबिक नत्थू लाल और उसका बेटा मनमोहन पिछले कई माह से जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार को इन लोगों ने खेत में गेहूं बुआई कर दी। जब उसके पिता को यह पता चला तो उन्होंने गुरुवार की सुबह को ट्रैक्टर की मदद से खेत जोत कर गेहूं की बुआई कर दी। इसके बाद शाम 6 बजे नत्थू और उसका बेटा मनमोहन खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और जुताई शुरू कर दी। उसके पिता ढाकन लाल अपने भाई धर्मपाल और उसे लेकर पहुंचकर विरोध किया तो नत्थू लाल के बेटे मनमोहन ने तीनों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
वह और उसके चाचा धर्मपाल मौके से भाग गए ट्रैक्टर का एक पहिया उसके पिता ढाकन लाल के ऊपर चढ़ गया और उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ मामले की जांच में जुट गई। इंस्पेक्टर फरीदपुर हरवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी किसान के खेत को जोत रहे थे। विरोध करने पर ट्रैक्टर चढ़ाकर किसान की हत्या कर दी। घटना सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर: पुलिस ने पकड़े रुपयों से भरे बैग, आठ लोगों से हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ