Kanpur News: स्मार्ट और सेफ सिटी योजना अब एक साथ करेगी काम, हाइटेक होगी ट्रैफिक व्यवस्था

कानपुर, अमृत विचार। स्मार्ट और सेफ सिटी योजना अब एक साथ काम करेगी। बुधवार को महिला एवं बाल सुरक्षा विंग की महानिदेशक नीरा रावत ने यह आदेश दिए हैं। उन्होंने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईसीसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और …
कानपुर, अमृत विचार। स्मार्ट और सेफ सिटी योजना अब एक साथ काम करेगी। बुधवार को महिला एवं बाल सुरक्षा विंग की महानिदेशक नीरा रावत ने यह आदेश दिए हैं। उन्होंने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईसीसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और सुद्रण और हाइटेक करने के निर्देश दिए, इसके साथ एप भी बनाने के लिए कहा जिससे घटनाओं पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश सेफ सिटी परियोजना के क्रियान्वयन के लिए बुधवार दोपहर माहनिदेशक नीरा रावत स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने आईसीसीसी के घटकों के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में पुलिस उपायुक्त महोदय, यातायात, सलमान ताज पाटिल, निरीक्षक व उपनिरीक्षक, लव कुमार औरी केसीटीएसएल के प्रबन्ध निदेशक डीवी सिंह समेत कई अधिकारी रहे।
डॉयल 112 कानपुर को भी इन्टीग्रेट करें
महानिदेशक ने इस दौरान सेफ सिटी योजना को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ने के आदेश दिया। स्मार्ट सिटी को आदेश दिए कि ईसीसीसी परियोजना में आईटीएमएस व शहर में ट्रैफिक सिग्नलों के संचालन को इन्टीग्रेट किया जाये। स्मार्ट सिटी एक ऐप विकसित करे जिससे पुलिस विभाग द्वारा सर्विलांस कैमरों के माध्यम घटनाओं की मॉनीटरिंग की जा सके। ट्रैफिक के एलर्ट दिखाई दें व जिन स्थानों से कूड़ा नहीं उठ रहा उन्हे प्रतिदिन चिन्हित कर सफाई की जाए। आईसीसीसी परियोजना से डॉयल 112 कानपुर को भी इन्टीग्रेट किया जाये। जिससे सड़कों पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा सके।
1000 कैमरों को स्थापित करने का लक्ष्य
शहर में सर्विलांस हेतु कुल 1000 कैमरों को स्थापित किया जाना है। इस संबंध में नीरा रावत ने अधिकारियों से पूछा की इस कार्य में किन-किन साफ्टवेयरों, तकनीकी सुविधाओं व हार्डवेयरों की आवश्कयता होगी। इसके साथ ही इसके ऑपरेशन एवं मेन्टीनेंस किस प्रकार किया जा सकेगा इसका पूरा ब्योरा तैयार करने के निर्देश दिए।