बेसिक शिक्षा निदेशालय में तैनात ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, नाराज परिजनों ने किया घेराव, मुवाअजे की मांग

बेसिक शिक्षा निदेशालय में तैनात ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, नाराज परिजनों ने किया घेराव, मुवाअजे की मांग

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में ड्राइवर पद पर तैनात कर्मचारी नदीम की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक कर्मचारी के नाराज परिजनों ने निदेशालय का घेराव कर दिया। और उचित मुवाअजे की मांग करते हुए धरना दिया। मृतक अश्रितों की मांग है कि …

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में ड्राइवर पद पर तैनात कर्मचारी नदीम की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक कर्मचारी के नाराज परिजनों ने निदेशालय का घेराव कर दिया। और उचित मुवाअजे की मांग करते हुए धरना दिया। मृतक अश्रितों की मांग है कि उनके परिवार को विभाग की ओर से उचित सहायता राशि और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाये।

इस संबंध में अमृत विचार विचार से बातचीत करते हुए मृतक कर्मचारी के बेटे ने कहा कि उनके पिता के अलावा कोई उनके परिवार में कमाने वाला नहीं है। ऐसे में उचित मदद दी जानी चाहिए। मृतक कर्मचारी के आश्रितों के समर्थन में उतरे यूपी कर्मचारी संघ शिक्षा परिषद के पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने कहा कि दो दिन पहले ड्राइवर नदीम गोंडा गया था कि किसी कार्य के लिए जहां उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है।

विभाग की सवंदेनहीनता इतनी है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी के अंतिम संस्कार में भी नहीं गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी नदीम ने 20 साल संविदा पर रहते हुए विभाग में सेवाएं दी है। अत: हमारी मांग है कि विभाग को मानवीय दृष्टि के अधार पर मृतक कर्मचारी के परिवार को सहायता राशि देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि कर्मचारी के किसी एक परिजन को सविंदा वेतन वाली नौकरी दी जानी चाहिए, जो स्थाई , क्योंकि आउट सोर्सिंग वाली भर्ती में हटा कर्मचारियों को हटा दिया जाता है।

ये भी पढ़े:- लखनऊ : हटाई गईं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर