प्रयागराज: सात दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा गया शरजील, अब्बास के सामने बैठाकर होगी पूछताछ

प्रयागराज, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी के साले शरजील को जिला अदालत ने सात दिन के कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। जहां उससे अब्बास अंसारी के सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी। कोर्ट ने 8 नवंबर शाम 5 बजे से 15 नवंबर दोपहर 2 बजे तक के लिए कस्टडी रिमांड मंजूर की है। वहीं कोर्ट ने …
प्रयागराज, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी के साले शरजील को जिला अदालत ने सात दिन के कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। जहां उससे अब्बास अंसारी के सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी। कोर्ट ने 8 नवंबर शाम 5 बजे से 15 नवंबर दोपहर 2 बजे तक के लिए कस्टडी रिमांड मंजूर की है। वहीं कोर्ट ने इस दौरान कुछ शर्ते भी लगाई है, जिसमें कहा गया है कि कस्टडी रिमांड के दौरान शरजील रजा को टॉर्चर ना करने की हिदायत दी है। अब ईडी शरजील रजा से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ शुरू करेगी।
डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में भांजे विधायक अब्बास अंसारी से शरजील का आमना-सामना कराया जाएगा। गाजीपुर जिला जेल से छूटने के बाद सोमवार देर शाम ईडी ने शरजील रजा को हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें-हमीरपुर: धन दोगुना करने का लालच देकर टप्पेबाजों ने महिला को ठगा