बरेली: इधर-उधर भटक रहे मरीज, पर्चे पर लिखी पूरी दवा नहीं मिल पा रही

बरेली: इधर-उधर भटक रहे मरीज, पर्चे पर लिखी पूरी दवा नहीं मिल पा रही

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में दवाओं का अभाव इलाज की राह में मुश्किलें खड़ी कर रहा है। पर्चे पर लिखी पूरी दवा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। सोमवार को ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस दौरान कई डॉक्टरों की कुर्सियां खाली नजर आईं। रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में दवाओं का अभाव इलाज की राह में मुश्किलें खड़ी कर रहा है। पर्चे पर लिखी पूरी दवा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। सोमवार को ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस दौरान कई डॉक्टरों की कुर्सियां खाली नजर आईं। रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि डॉक्टरों की कमी के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंत्री के दौरे की सूचना से 15 मिनट पहले ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद

जिला अस्पताल प्रबंधन के पास बड़ी संख्या में जीवन रक्षक दवाओं की कमी है। अब ऐसे में फार्मेसी विभाग किस प्रकार मरीजों को दवा मुहैया करा रहा है। इस पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, डॉक्टर जिस प्रकार पर्चे पर दवा लिखते हैं, उसे पढ़ पाना भी आसान काम नहीं है। वहीं अधिकांश मरीजों को पर्चे पर लिखी पूरी दवा भी नसीब नहीं हो रही है।

ओपीडी के समय डॉक्टर गायब
ओपीडी में बुखार रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल में फीवर क्लीनिक नाम से एक अलग कमरा बनाया गया है। दोपहर करीब 12 बजे यहां डॉक्टर की कुर्सी खाली थी, हालांकि बाहर बैठे स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर सुबह से ओपीडी कर रहे थे अभी किसी कार्य वश उठकर गए हैं। सुबह से 100 से अधिक मरीज देख चुके हैं।

ओपीडी के समय डॉक्टर गायब

अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी है। हालांकि, ओपीडी में सभी डॉक्टर समय से ओपीडी कर रहे हैं। जिन दवाओं की कमी है, कॉरपोरेशन से उन दवाओं की मांग की है। मरीजों की सहूलियत के लिए स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद कर पूर्ति की जा रही हैडा. मेघ सिंह, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

यह भी पढ़ें- बरेली: 37 लोगों की जांच में 10 में हुई डेंगू की पुष्टि, सभी जिला अस्पताल रेफर