बरेली: 37 लोगों की जांच में 10 में हुई डेंगू की पुष्टि, सभी जिला अस्पताल रेफर

बरेली: 37 लोगों की जांच में 10 में हुई डेंगू की पुष्टि, सभी जिला अस्पताल रेफर

बरेली, अमृत विचार। ट्यूलिया गांव में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। इस खबर को जब अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पांच लोगों की मौत होने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाने गांव पहुंची। इस दौरान 37 लोगों की जांच …

बरेली, अमृत विचार। ट्यूलिया गांव में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। इस खबर को जब अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पांच लोगों की मौत होने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाने गांव पहुंची। इस दौरान 37 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है। अब उचित इलाज के लिए इन मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, छतों से किया जमकर पथराव

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव ट्यूलिया में बुखार की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार हैं। हर घर में बुखार के मरीज हैं। लोग घर पर ही रहकर अपना इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। गांव के लोगों ने कई बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से साफ सफाई व फॉगिंग कराने की शिकायत की, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया।

रविवार के अंक में अमृत विचार ने ट्यूलिया गांव में फैले बुखार से पांच लोगों की मौत से फैली दहशत को प्रकाशित किया। रविवार को गांव में फाॅगिंग के बाद सोमवार को गांव में पहुंचकर टीम ने कैंप लगाया। पहले दिन कैंप में 200 मरीजों ने दवा ली। वहीं, इस दौरान 37 लोगों ने अपनी डेंगू की जांच कराई। जिसमें 10 लोग डेंगू पॉजिटिव आए। जिनको डॉक्टर इरशाद अहमद ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किय।

टेस्ट किट पड़ गए कम
जब यह कैंप लगाया गया। कई लोगों की जांच के बाद टेस्ट किट कम पड़ गए। इससे काफी लोग जांच कराने से रह गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में चार दिन तक कैंप लगाया जाएगा। यहां लोगों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: कार्तिक माह रामगंगा स्नान के लिए सज गए घाट, पहुंचने लगे श्रद्धालु

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी