अयोध्या: शहर में धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए गौसिया

अयोध्या। शहर में सोमवार को जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। उलमाओं की मौजूदगी में निकाला गया यह जुलूस गुलाबबाड़ी मैदान से निकला जो जमुनियाबाग, चौक, रिकाबगंज, कसाबबाड़ा, फतेहगंज बजाजा होते हुए पुन: गुलाबबाड़ी मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। धूमधाम के साथ निकाले गये जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने धार्मिक पोशाक में शिरकत कर नातिया …
अयोध्या। शहर में सोमवार को जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। उलमाओं की मौजूदगी में निकाला गया यह जुलूस गुलाबबाड़ी मैदान से निकला जो जमुनियाबाग, चौक, रिकाबगंज, कसाबबाड़ा, फतेहगंज बजाजा होते हुए पुन: गुलाबबाड़ी मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। धूमधाम के साथ निकाले गये जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने धार्मिक पोशाक में शिरकत कर नातिया कलाम पेश किये।
जुलूस में प्रमुख रूप से सैयद अरशद अली अत्तारी, हाफिज मुशाहिद रजा, हाफिज सलीम, मो.शाहिद अत्तारी, सईद, सिराज, सरफराज, इमरान, कफील, नदीम, असरार व इस्तिखार आदि शामिल रहे। इसके पहले रविवार की रात को मदरसातल मदीना फैजाने अत्तार के तत्वावधान में चौक में जश्ने गौसुल वरा का आयोजन हुआ। इस जलसे में कई उलमाओं ने तकरीर की। सैय्यद आमिर मसऊदी ने जलसे में शिरकत की।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: परंपरागत तरीके से निकाला जुलूस-ए-गौसिया, पुलिस बल भी रहा तैनात