इटावा: शानो-शौकत के साथ निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया, देश की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं

इटावा। ग्यारहवी शरीफ के मुबारक मौके पर पीरों के पीर हजरत गौसुल आजम दस्तगीर शाहे जीलानी की शान में शानो-शौकत से मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजवीदुल कुरआन आजाद नगर नई बस्ती से जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया।कारी सरफराज़ आलम निज़ामी ने उलमाए-इकराम का गुलपोशी कर सबसे पहले इस्तकबाल किया। हाफिज गुलाम गौस ने कुरआन पाक की तिलावत …
इटावा। ग्यारहवी शरीफ के मुबारक मौके पर पीरों के पीर हजरत गौसुल आजम दस्तगीर शाहे जीलानी की शान में शानो-शौकत से मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजवीदुल कुरआन आजाद नगर नई बस्ती से जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया।कारी सरफराज़ आलम निज़ामी ने उलमाए-इकराम का गुलपोशी कर सबसे पहले इस्तकबाल किया। हाफिज गुलाम गौस ने कुरआन पाक की तिलावत की।
उसके बाद जुलूस को डॉ. शुऐब अहमद चिश्ती नईमी सज्जादानशीन दरगाह चिश्तिया नईमिया और मौलाना उबैदुर्रहमान खान कादरी सदर जमात रजाये मुस्तफा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जुलूस का शहर में अकीदतमंदों ने जगह-जगह स्वागत किया।जुलूस में छोटे से बालक गुलाम मुहीउद्दीन, मुहम्मद शहवाज ने बेहतरीन आवाज में गौस पाक की शान में नात पेश की। जुलूस में सबसे आगे शहाबुद्दीन औए उनके साथी हाथों में लंबे परचम लिए चल रहे थे। उसके पीछे उलमाए-इकराम और फिर थर्माकोल आदि से बनी सुंदर चौकिया लिए अकीदतमंद लबो पर नारों की सदाओं से आगे बढ़े चले जा रहे थे।
मदरसों से आये छोटे-छोटे बच्चे सरो पर टोपियां लगाए नात पढ़ते अदब के साथ चल रहे थे। मदरसा दारुल उलूम में जुलूस का समापन हुआ बाद नज़र पेश कर मुल्क में की खुशहाली और तरक़्क़ी,अमनो-अमान के लिए लोगों ने दुआयें माँगी। उसके बाद लोगों ने लंगर चखा।कोतवाली के पास रौनक अशरफी आदि ने जुलूस में चल रहे उलमाए-इकराम का स्वागत किया।
जुलूस में मौलाना जाहिद रजा,मौलाना वाजिद अशरफी,कारी शहवाज़ अनवर,हाजी मुइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी,अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन के सरपरस्त हाजी अजीम वारसी,सदर हाजी रहीस अहमद चिश्ती, जनरल सेक्रेट्री वाईके शफी चिश्ती,कोषाध्यक्ष शेख़ नवाब,कमालुद्दीन चिश्ती,दिलशाद पहलवान,अज़हर,अनस अहमद के अलावा असलम खान,मुमताज़ चौधरी,सलीम अहमद खां आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-इटावा: मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर लगा दो लाख नब्बे हजार का जुर्माना