ICC Player of the Month: विराट कोहली ने पहली बार जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, सिकंदर रजा-डेविड मिलर को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के चलते प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा है। कोहली ने पुरुष कैटेगरी में यह खिताब जीतने के साथ जिम्बाब्वे टीम के सिकंदर रज़ा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को पछाड़ा है। कोहली …
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के चलते प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा है। कोहली ने पुरुष कैटेगरी में यह खिताब जीतने के साथ जिम्बाब्वे टीम के सिकंदर रज़ा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को पछाड़ा है। कोहली को यह अवॉर्ड पहली बार मिला है। उन्हें यह सम्मान पिछले महीने यानि अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन के चलते मिला है।
Congratulations to @imVkohli – ICC Player of the Month for October ??#TeamIndia pic.twitter.com/IEnlciVt9T
— BCCI (@BCCI) November 7, 2022
भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस माह के दौरान केवल चार मैच खेलकर क्रिकेट जगत को तीन यादगार पारियां दीं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेली गई 82 रन की पारी भी शामिल है। कोहली ने 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप में भारत के पहले मुकाबले में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन की करिश्माई पारी खेलकर पाकिस्तान से जीत छीनी थी। पाकिस्तान ने भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर हासिल किया। इसके अलावा कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 शृंखला में 49 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि टी20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाये थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का कमाल
- मैच: 5
- रन: 246
- फिफ्टी: 3
पाकिस्तान की निदा को महिला कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
आईसीसी ने सोमवार (7 नवंबर) को पुरुष और महिलाओं की कैटेगरी में अक्टूबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड घोषित किया। पुरुषों में कोहली ने यह खिताब जीता, तो महिलाओं में पाकिस्तान की निदा डार को यह अवॉर्ड मिला है।
‘आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना जाना सम्मान की बात’
कोहली ने यह पुरस्कार मिलने के बाद कहा, ‘मेरे लिए अक्टूबर का आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना जाना बहुत सम्मान की बात है। दुनियाभर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा चुने जाना इस पुरस्कार को और भी खास बना देता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अन्य नामांकित व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं, जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे साथियों को भी, जो मेरी क्षमता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मेरा समर्थन करना जारी रखते हैं।’
आईसीसी के कई अवॉर्ड जीत चुके हैं विराट
बता दें कि विराट कोहली इसके पहले आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup : क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल? शेन वॉटसन ने भी दिया बड़ा बयान