गौतमबुद्धनगर : एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

गौतमबुद्धनगर : एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। जिले के फेज-2 बी की मुस्किन इंटरनेशनल कंपनी में भयावह आग लग गई। प्रथम दृष्टिया में आग शॉट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी। जिस वजह से कपड़ों समेत अन्य उपकरण धूं-धू कर जलने लगे और आग ने विकराल रूप ले लिया। इस …

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। जिले के फेज-2 बी की मुस्किन इंटरनेशनल कंपनी में भयावह आग लग गई। प्रथम दृष्टिया में आग शॉट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी। जिस वजह से कपड़ों समेत अन्य उपकरण धूं-धू कर जलने लगे और आग ने विकराल रूप ले लिया।

इस भीषण आग में कंपनी में रखा लाखों का स्टॉक जलकर नष्ट हो गया। कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए फायर फाइटर को मौके पर बुलाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। बावजूद इसके सफलता नहीं मिली लिहाजा चार और गाड़ियां भेजी गई। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से जन हानि की कोई जानकारी नहीं है।

सूत्रों की मानें तो आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर तक इसके धुंए को देखा जा सकता था। सावधानी के तौर पर नजदीकी फैक्ट्रियों को खाली करा दी गईं। आग के दौरान फैक्ट्री में लगा फायर टेंडर काम नहीं किया। जिसकी वजह से आग बढ़ती चली गई। वहीं केमिकल से आग तेजी से फैली। फेज-2 सेक्टर-80 में है। इसे होजरी कंप्लैक्स के नाम से जानते है। यहां बड़ी संख्या में गारमेंट और अन्य फैक्ट्री है।

यह भी पढ़ें:- लेवाना अग्निकांड: विभाग के तीन अधिकारी निलंबित, अपर मुख्य सचिव आबकारी ने की कार्रवाई