मुरादाबाद : चार साल बाद यूपी 112 को मिलेंगे 350 नए कर्णधार

मुरादाबाद : चार साल बाद यूपी 112 को मिलेंगे 350 नए कर्णधार

मुरादाबाद,अमृत विचार। यूपी 112 में तैनात 350 पुलिसकर्मियों को राहत मिलने वाली है। चार साल बाद शासन ने मुरादाबाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को सिविल पुलिस में भेजे जाने की अनुमति दी है। शासन व उच्चाधिकारियों के प्रतीक्षारत फैसले से सिपाहियों में खुशी है। पीआरवी मुरादाबाद के पास फिलहाल 76 चार पहिया व 14 दोपहिया …

मुरादाबाद,अमृत विचार। यूपी 112 में तैनात 350 पुलिसकर्मियों को राहत मिलने वाली है। चार साल बाद शासन ने मुरादाबाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को सिविल पुलिस में भेजे जाने की अनुमति दी है। शासन व उच्चाधिकारियों के प्रतीक्षारत फैसले से सिपाहियों में खुशी है।

पीआरवी मुरादाबाद के पास फिलहाल 76 चार पहिया व 14 दोपहिया वाहन हैं। पीआरवी के सुचारु संचालन के लिए यूपी 112 में करीब 270 वाहन चालकों की तैनाती है। इनके अलावा 221 हेड कांस्टेबल व 223 सिपाहियों की तैनाती है। पीआरवी की टीम में करीब साढ़े सात सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती है। इसमें दरोगा व इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। मौजूदा हालात में पीआरवी ऐसे पुलिसकर्मियों की तादाद 350 से पार है, जो तीन साल अथवा इससे अधिक समय से यूपी 112 में तैनात हैं। शासन द्वारा नियत वक्त तीन साल से अधिक गुजर जाने के बाद सैकड़ों पुलिसकर्मी सिविल पुलिस में जाने की कोशिश में महीनों से उच्चाधिकारियों व उनके कार्यालयों की परिक्रमा लगा रहे थे। इस बीच कोरोना संक्रमण की वजह से शासन ने विभागीय तबादले पर रोक लगा दी।

कोरोना काल गुजर जाने के बाद भी यूपी 112 में तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला नहीं हो सका। हालांकि मातहतों की मंशा भांपते हुए उच्चाधिकारियों ने विभागीय तबादले की अनुमति देने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। एसपी ट्रैफिक व डायल 112 प्रभारी अशोक कुमार बताते हैं कि शासन ने 350 पुलिसकर्मियों को यूपी 112 से सिविल पुलिस में भेजे जाने की अनुमति मिल चुकी है। जल्द ही पुलिसकर्मियों का समायोजन कर दिया जाएगा। शासन की अनुमति मिलने के बाद से ही प्रतीक्षारत पुलिसकर्मियों के चेहरे पर खुशी की लहर
दौड़ गई है।

एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि तबादले की सूची तैयार कराई जा रही है। जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। शासन से अनुमति मिलने के बाद से ही समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिविल पुलिस के करीब साढ़े तीन सौ पुलिस कर्मियों को यूपी 112 में नई तैनाती मिलेगी। जबकि यूपी 112 में तैनात इतने ही पुलिसकर्मी सिविल पुलिस में भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भारत रत्न के नाम पर बना अटल घाट आज जनता को होगा समर्पित