प्रयागराज: डेंगू के चलते बढ़ी इन फलों की डिमांड, आसमान छू रहे भाव

प्रयागराज: डेंगू के चलते बढ़ी इन फलों की डिमांड, आसमान छू रहे भाव

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में डेंगू के सर्वाधिक मरीज हैं , इसका प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फलों की एकाएक डिमांड बढ़ गई है। बीते एक पखवारे के दौरान जहां नारियल पानी की खपत संगम नगरी में तीन गुना बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर …

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में डेंगू के सर्वाधिक मरीज हैं , इसका प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फलों की एकाएक डिमांड बढ़ गई है। बीते एक पखवारे के दौरान जहां नारियल पानी की खपत संगम नगरी में तीन गुना बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर कीवी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं ड्रैगन फ्रूट भी बाजार में खूब दिख रहा है। महंगा होने के बावजूद लोग प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए इस फल को खरीद रहे हैं।

डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के सेवन के साथ ही लोगों का उन फलों पर भी जोर है, जिनके सेवन से प्लेटलेट्स बढ़ने के दावे किए जाते हैं। इनमें कीवी और ड्रैगन फ्रूट भी है। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा है, लेकिन अपनी जरूरत के हिसाब से लोग इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह फल वियतनाम का है। कुछ लोग इसे चीन और ताइवान का भी बताते हैं। हालांकि यहां के दुकानदार इसे मुंबई से मंगवा रहे हैं। बीते एक सप्ताह के दौरान इसकी खपत बढ़ी है। बोर्ड ऑफिस एवं शहर के अन्य इलाकों में इस फल के दाम कहीं सौ रुपये पीस तो कहीं 120 से 150 रुपये प्रति पीस है।

ये भी पढ़ें-फिर डोली धरती..देहरादून, मसूरी से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए भूकंप के झटके