कानपुर: ठेकेदारों को टेंडर बेचने की मुख्यमंत्री से शिकायत, संघ ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी लिखा पत्र

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के बाद अब पीडब्ल्यूडी में टेंडर में अनियमितता का आरोप लगा है। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने सांसद और विधायक के नाम से बिलो टेंडर कराकर ठेकेदारों को बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीडब्ल्यू मंत्री जितिन प्रसाद से पत्र लिखकर की है। संघ ने जांच कर कार्रवाई …
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के बाद अब पीडब्ल्यूडी में टेंडर में अनियमितता का आरोप लगा है। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने सांसद और विधायक के नाम से बिलो टेंडर कराकर ठेकेदारों को बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीडब्ल्यू मंत्री जितिन प्रसाद से पत्र लिखकर की है। संघ ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
संघ के क्षेत्रीय मंत्री उमा शंकर दीक्षित ने बताया कि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग में करीब 5 करोड़ रुपये से कई सड़कों को बनाने के लिए टेंडर शनिवार को खुलने हैं। आरोप लगाया कि सांसद और विधायक के नाम पर अधिकारी मिलीभगत कर बिलो टेंडर करा रहे हैं, और ठेकेदार को बेंचकर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं। कहा कि जब मानक के अनुरूप काम नहीं होता तो पब्लिक परेशान होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को खुलने वाले टेंडर दो प्रतिशत तक घाटे पर दिए गए हैं। उन्होंने टेंडर में हुए घोटले की उच्च जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
खराब सड़क पर मंत्री कर चुकें है कार्रवाई
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने पिछले दिनों कानपुर शहर का दौरा कर खराब सड़क पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही विभागीय अफसरों को तय सीमा 15 नवंबर तक खराब सड़कों का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत काम पर रोक लगा सकती है।
ये भी पढ़ें-चित्रकूट: टीम आने की जानकारी पर अस्पतालों को किया जा रहा चकाचक