घूसखोर लेखपाल सस्पेंड, लखनऊ डीएम ने की कार्रवाई

अमृत विचार लखनऊ। सोशल मीडिया पर पैसा लेकर जेब में रखते हुए एक लेखपाल का वीडियो गुरुवार को लखनऊ में वायरल हो गया। वीडियो डीएम तक पहुंचा तो इसकी जांच कराई गई। जांच में आरोप सही मिले तो आरोपी लेखपाल को डीएम सर्यपाल गंगवार के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। एक सीसीटीवी फुटेज …
अमृत विचार लखनऊ। सोशल मीडिया पर पैसा लेकर जेब में रखते हुए एक लेखपाल का वीडियो गुरुवार को लखनऊ में वायरल हो गया। वीडियो डीएम तक पहुंचा तो इसकी जांच कराई गई। जांच में आरोप सही मिले तो आरोपी लेखपाल को डीएम सर्यपाल गंगवार के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है।
एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया गया है कि लेखपाल शशांक पटेल ने दाखिल खारिज के लिए 20 हजार रुपये लिए। जब इस वायरल वीडियो की जानकारी डीएम को मिली तो उन्होंने एसडीएम मलिहाबाद हनुमान प्रसाद को जांच करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम की ओर से शाम को बताया गया कि लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह को सौंपी गई है।