Bareilly: लेखपाल ने तालाब का पट्टा दिलाने के नाम ली रिश्वत, वीडियो वायरल
नवाबगंज, अमृत विचार : थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सोरहा के एक किसान से तालाब का पट्टा दिलाने के नाम पर 52 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है। किसान ने मामले की शिकायत डीएम से की है। डीएम ने जांच का आदेश दिया है।
गांव सोरहा के किसान जगदीश के मुताबिक जून 2024 में ग्राम सभा की भूमि पर स्थित तालाबों के पट्टे किए जा रहे थे। उसने गांव के तत्कालीन लेखपाल को 52 हजार रुपये पट्टा दिलाने के बदले में दिए, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी न तो पट्टा बना और न ही पैसे लौटाए गए। इसी दौरान किसी ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
जगदीश ने डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। नवाबगंज एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब तक हमारे पास इस मामले में कोई भी आधिकारिक प्रार्थना पत्र नहीं आया है। वैसे भी लेखपाल को पट्टा आवंटित करने का कोई अधिकार नहीं है। यदि शिकायत मिलती है और जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मुंबई और बेंगलुरू की फ्लाइट का समय बदला, जानें अब कितने बजे से भरेगी उड़ान?
