निकाय चुनाव : मतदाता सूची अधूरी कैसे करें दावे व आपत्तियां

निकाय चुनाव : मतदाता सूची अधूरी कैसे करें दावे व आपत्तियां

 अमृत विचार, इटावा। निकाय चुनाव में मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उन पर दावे व आपत्तियां लिए जाने हैं l स्थिति यह है कि अभी बीएलओ को नई सूची नहीं मिली है। ऐसे में बीएलओ पुरानी सूची के साथ कैसे दावे व आपत्तियां लें। यही कारण है कि कई बूथों पर तो बीएलओ बैठ …

 अमृत विचार, इटावा। निकाय चुनाव में मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उन पर दावे व आपत्तियां लिए जाने हैं l स्थिति यह है कि अभी बीएलओ को नई सूची नहीं मिली है। ऐसे में बीएलओ पुरानी सूची के साथ कैसे दावे व आपत्तियां लें। यही कारण है कि कई बूथों पर तो बीएलओ बैठ ही नहीं रहे हैंl अभी जो सूची मिली है उसमें हटाए गए नाम तो हटा दिए गए हैं लेकिन नये नाम शामिल नहीं है। उनकी फीडिंग हो रही है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर को कर दिया गया था। इस पर एक नवम्बर से दावे व आपत्तियां ली जानी थी लेकिन बीएलओ को प्रकाशन के बाद नई लिस्ट नहीं मिली है। जो लिस्ट मिली है उसमें बूथ पर नये नाम शामिल नहीं हैं तो किसी बूथ पर हटाए गए नाम भी अभी लिस्ट में शामिल हैं।

ऐसे में मतदाता आपत्तियां भी कैसे कर सकते हैं। मतदाता बूथ पर जाते हैं तो पहले तो बीएलओ ही नहीं मिलते और जब लिस्ट देखते हैं तो वह पूरी नहीं है ऐसे में आखिर मतदाता कैसे दावे और आपत्तियां करें। शुरु में फीडिंग के लिए दो दिन का समय दिया गया था लेकिन 3 नवम्बर तक भी वह लिस्ट बीएलओ के पास नहीं है जिसका प्रकाशन किया गया है।

दावे आपत्तियों की बढ़ाई जाए तारीख

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उस पर दावे व आपत्तियां 7 नवम्बर तक दाखिल की जानी है। समाजवादी पार्टी के नेता उदयभान सिंह ने इस तारीख को आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होने कहा है कि अभी तक नई प्रकाशित लिस्ट देखने को नहीं मिल रही है तो फिर दावे व आपत्तियों का काम भी शुरु नहीं हो पाया है। इसलिए मतदाताओं को दावे व आपत्तियों के लिए एक सप्ताह का अवसर दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-कानपुर निकाय चुनाव : एक वार्ड से बसपा के टिकट के लिए नौ-नौ आवेदन, चयन प्रक्रिया शुरू