शाहजहांपुर: CCTV खंगालने के बाद पकड़ा गया धार्मिक ग्रंथ जलाने वाला ताज मोहम्मद

अमृत विचार, शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजई स्थित धार्मिक स्थल में धार्मिक ग्रंथ को मोहल्ला बाढ़ूजई निवासी ताज मोहम्मद ने जलाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाकर पकड़ लिया है। पूछतांछ के दौरान आरोपी बहकी-बहकी बातें करता रहा। हालांकि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करती रही …
अमृत विचार, शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजई स्थित धार्मिक स्थल में धार्मिक ग्रंथ को मोहल्ला बाढ़ूजई निवासी ताज मोहम्मद ने जलाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाकर पकड़ लिया है। पूछतांछ के दौरान आरोपी बहकी-बहकी बातें करता रहा। हालांकि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करती रही कि कोई बड़ी साजिश का मामला तो नहीं। वहीं परिजनों ने आरोपी को मनोरोगी बताया है। पूछतांछ के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध निर्माण को लेकर निगम का एक्शन, बाबू की संपत्ति पर चली जेसीबी
कोतवाली क्षेत्र की मोहल्ला बाबूजई में पुलिस चौकी बेरी के निकट एक धर्मस्थल में घुसकर एक युवक ने अलमारी में रखे धार्मिक ग्रंथ को जला दिया था। करीब दो बजे धार्मिक ग्रंथ जलाने की जानकारी लोगों को तब हुई, जब धर्मस्थल के कर्ताधर्ता मोहम्मद नदीम आए। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया था।
गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम करके दो होर्डिग्स में आग लगा दी थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मोहम्मद नदीम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद भी लोग जाम खोलने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने सख्ती दिखाकर जाम खुलवाया और लोगों ने आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखे गए हुलिए के आधार पर टीमों को लगाया।
आसपास भी पूछतांछ की गई। रात में हद्दफ इलाके में उसी हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस की पूछतांछ में उसने धर्मग्रंथ जलाने की बात कबूल ली। आरोपी ने अपना नाम ताज मोहम्मद निवासी बाढ़ूजई बताया। आरोपी को पूछतांछ के बाद कोर्ट में पेस कराया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
धर्मग्रंथ में धार्मिक ग्रंथ जलाने के मामले में पुलिस ने शहर के कई सीसीटीवी कैमरे खंगालने के गाद हद्दफ क्षेत्र में स्थित एक जनरल स्टोर से आरोपी पानी खरीदते हुए नजर आया था। इसी आधार पर हद्दफ क्षेत्र से ही आरोपी ताज मोहम्मद को पकड़ लिया गया। पूछतांछ में वह बहकी-बहकी बातें कर रहा है। परिजनों ने आरोपी को मनोरोगी बताया है और उसका इलाज आगरा में चलने की भी जानकारी दी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा—रमित शर्मा, आईजी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: धार्मिक पुस्तक जलाने से तनाव, गुस्साई भीड़ ने होर्डिंग जलाए