शक्तिफार्म: पोस्ट ऑफिस का लिंटर टूटा, बाल-बाल बचे पोस्ट मास्टर

शक्तिफार्म, अमृत विचार। जर्जर हो चुकी पोस्ट ऑफिस के छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। कमरे में ऑफिस का काम कर रहे पोस्ट मास्टर बाल-बाल बच गए। छत का प्लास्टर गिरने पर खौफजदा अन्य कर्मी भी भागकर बाहर निकल आए। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस का संचार व्यवस्था ठप हो गया। जिस कारण पोस्ट …
शक्तिफार्म, अमृत विचार। जर्जर हो चुकी पोस्ट ऑफिस के छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। कमरे में ऑफिस का काम कर रहे पोस्ट मास्टर बाल-बाल बच गए। छत का प्लास्टर गिरने पर खौफजदा अन्य कर्मी भी भागकर बाहर निकल आए। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस का संचार व्यवस्था ठप हो गया। जिस कारण पोस्ट ऑफिस का कार्य काफी समय तक बाधित रहा।
साठ के दशक में बनी आरआर विभाग के भवन में दशकों से क्षेत्र का एकमात्र पोस्ट ऑफिस संचालित हो रहा है। भवन इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गुरुवार की सुबह जैसे ही पोस्ट मास्टर बृजपाल सिंह कार्य आरंभ करने के लिए बैठे वैसे ही जर्जर हो चुकी पोस्ट ऑफिस भवन के छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। हालांकि, पोस्ट मास्टर बाल-बाल बच गए। पोस्ट मास्टर बृजपाल सिंह ने बताया कि जर्जर हो चुकी भवन मरम्मत के लिए विभाग ने कोटेशन मांगा है। विभाग को शीघ्र कोटेशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।