मोरबी पुल हादसा : जिले में मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

मोरबी पुल हादसा : जिले में मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अमृत विचार, बहराइच। मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की याद में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद स्मारक स्थल पर हुआ। सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान …

अमृत विचार, बहराइच। मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की याद में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद स्मारक स्थल पर हुआ। सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गुजरात प्रदेश के मोरबी जिले में पुल हादसे में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा और श्रध्दाजंलि अर्पित की।

भविष्य में कही भी ऐसी दुर्घटना न हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष ऋचा श्रीवास्तव , डॉ गर्वित मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय, प्रबंधक जगदीश केशरी,संयोजक पंकज कुमार, सदस्यों में सौरभ पांडेय, विभाश्री गुप्ता, समीक्षा जैन, यशराज आर्य, वैभव मिश्रा, यशराज दुबे,राज चौहान , दीना भारती, और अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- मोरबी पुल हादसे को लेकर 9 लोग गिरफ्तार, IG बोले- आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे