मुरादाबाद : आशाओं ने किया चार लाख से अधिक घरों का भ्रमण, खोजे बुखार के मरीज, चिकित्सकों की चिंता बढ़ी

मुरादाबाद,अमृत विचार। अक्टूबर में चले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा चिह्नित बुखार के मरीजों की संख्या से चिकित्साधिकारियों के होश उड़ गए हैं। दो हजार से अधिक आशाओं ने अभियान में घर-घर भ्रमण कर 919 वायरल बुखार के मरीजों को खोज निकाला। इससे चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई है। विशेष संचारी …
मुरादाबाद,अमृत विचार। अक्टूबर में चले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा चिह्नित बुखार के मरीजों की संख्या से चिकित्साधिकारियों के होश उड़ गए हैं। दो हजार से अधिक आशाओं ने अभियान में घर-घर भ्रमण कर 919 वायरल बुखार के मरीजों को खोज निकाला। इससे चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिले की 2200 आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भ्रमण कर संचारी रोगी तलाशने का जिम्मा दिया गया था। आशाओं ने 4,76,464 घरों में भ्रमण कर मरीजों को चिह्नित किया। जिसमें 919 बुखार के रोगी मिले। इसके अलावा खांसी, जुकाम के 183 और क्षय रोग के लक्षण वाले 73 मरीज पाए गए। जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव का कहना है कि इस विशेष अभियान में बुखार के रोगियों की संख्या चिंताजनक है। इनमें डेंगू-मलेरिया होने की जांच कराई गई है। अति कुपोषित 52 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) रेफर किया गया है।
डेंगू के 16 रोगी और बढ़े
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया एक नवंबर तक डेंगू के 84 मरीज चिह्नित हो चुके हैं। सभी जगहों पर एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान को फागिंग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए सरकार दस हजार रुपये भी ग्राम प्रधान को देती है। यदि किसी गांव में डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया हुआ तो उस व्यक्ति के इलाज का खर्च ग्राम प्रधान उठाएंगे। अब 16 नये मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि हुई है। यह रोगी मूढ़ापांडे, डिलारी व कुंदरकी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिह्नित किए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मूढ़ापांडे, डिलारी व कुंदरकी में बुखार के रोगियों की सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंची। यहां 472 बुखार के मरीजों को देखा गया। इनमें से 138 मरीजों की डेंगू के लक्षण के आधार पर जांच की गई।
सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि मूंढापांडे में 163, डिलारी में 95 और कुंदरकी में 214 बुखार के रोगियों की जांच की गई। यहां ब्लॉक की टीम बुखार की सूचना मिलने पर पहुंची थी। जिन 16 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें 2-2 मरीज सरथल बिलारी, एकता विहार, एक मरीज करूला, एक मरीज नया मुरादाबाद, रफातपुर, पुलिस लाइन, जिगर कॉलोनी और 4 नए केस शहर के अलग-अलग क्षेत्र से मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज में डेंगू व मलेरिया के लक्षण दिखे तो वह दूरभाष नंबर 0591-2411224 पर तत्काल सूचना दें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स को भटक रहे लोग, संकट में मरीजों की जान