पीलीभीत: छापा मारने पहुंचीं एसडीएम…राइस मिलर ने नहीं खोला गेट, देखें वीडियो

पीलीभीत: छापा मारने पहुंचीं एसडीएम…राइस मिलर ने नहीं खोला गेट, देखें वीडियो

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद में बुधवार देर शाम कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला, मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला के साथ कलीनगर के चांदूपुर रोड पर स्थित कृष्णा राइस मिल में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन, जैसे ही एसडीएम निरीक्षण के लिए गेट के पास पहुंचीं तो राइस मिलर ने गेट में ताला …

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद में बुधवार देर शाम कलीनगर एसडीएम शिखा शुक्ला, मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला के साथ कलीनगर के चांदूपुर रोड पर स्थित कृष्णा राइस मिल में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन, जैसे ही एसडीएम निरीक्षण के लिए गेट के पास पहुंचीं तो राइस मिलर ने गेट में ताला डाल दिया।

राइस मिल का गेट न खुलने से काफी देर तक एसडीएम और सचिव इंतजार करते रहे। इसके बाद वह बैरंग वापस लौट आए। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि राइस मिल का निरीक्षण करने पहुंची थीं। गेट न खुलने से मंडी सचिव के साथ वापस लौट आई हैं। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: गरजे शिवसैनिक, बोले- स्वास्थ्य विभाग में तानाशाही