बरेली: आज जारी होगा LLB, MEd प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऐसे देख पाएंगे आप…

बरेली: आज जारी होगा LLB, MEd प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऐसे देख पाएंगे आप…

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय गुरुवार को एलएलबी, एलएलएम व एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर माला और पूरी मेरिट भी प्रवेश परीक्षा समन्वयक द्वारा जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट व अन्य वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे। यह भी पढ़ें- …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय गुरुवार को एलएलबी, एलएलएम व एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर माला और पूरी मेरिट भी प्रवेश परीक्षा समन्वयक द्वारा जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट व अन्य वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैरिज एंड वैगन के 101 कर्मचारियों को पदोन्नति, आदेश जारी

परिणाम दोपहर 12 बजे के आसपास आएगा। मेरिट के आधार पर ही महाविद्यालयों में प्रवेश लिए जाएंगे। छात्र पंजीकरण नंबर से अपना परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा 11 अक्टूबर हो हुई थी, जिसमें एलएलबी में 5914 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4145 उपस्थित व एलएलबी में 624 में से 450 उपस्थित हुए थे। इसी तरह से एमएड में पंजीकृत अभ्यर्थियों 1402 में से 1079 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। विधि संकायाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में परिणाम जारी किया जाएगा। छात्र मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बढ़ेगी ठंड तो कमजोर होगा डेंगू का डंक, तापमान घटने से घटेगा संक्रमण- विशेषज्ञ